Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में दिल्ली से आई महिलाओं ने नशे में धुत होकर स्थानीय महिलाओं से की मारपीट, मचा हंगामा

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड पुलिस प्रदेश में हर जगह ऑपरेशन मर्यादा चला रही है और ऐसे पर्यटकों पर कार्यवाही कर रही है जो पर्यटन स्थलों या फिर धार्मिक स्थलों में मर्यादा लांघ रहे हैं। वहीं ऐसा ही एक मामला उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से सामने आया है। यहाँ, डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के नुन्नावाला स्थित अमरदीप होटल में ठेहरी दिल्ली की महिलाओं ने स्थानीय महिलाओं के साथ मारपीट की। इसके बाद मौके पर हंगामा मच गया। आरोप है कि दिल्ली की महिलाएं शराब के नशे में धुत थी। वहीं, स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिलाओं को कोतवाली ले आई।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : भारी बारिश के चलते नदियों का बढ़ा जलस्तर, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर नुन्नावाला स्थित अमरदीप होटल में खाना खा रहीं दिल्ली की महिलाएं किसी बात पर एक स्थानीय महिला से तु-तु मैं-मैं करने लगी और साथ ही हाथापाई पर उतारू हो गई। आरोप है कि दिल्ली की पर्यटक महिलाएं नशे में धुत थी। वहीं, शोर-शराबा सुनकर आसपास की महिलाएं भी वहां पहुंची और मामला शांत कराने का प्रयास किया। मगर वे स्थानीय महिलाओं से ही भिड़ गई। वहीं, लोगों की मांग है कि मर्यादा तोड़ने वाली महिलाओं को सख्त से सख्त सजा मिले।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : इस बार भी घरों में ही अदा करें बकरीद की नमाज : उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा

Comments