Uttarnari header

uttarnari

हरेला पर्व : भाजपा श्रीनगर मण्डल द्वारा वृक्षारोपण किया गया

उत्तर नारी डेस्क

प्रकृति की समृद्धता का परिचायक हरेला पर्व आज प्रदेशभर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है। वहीं इस अवसर पर आज भाजपा श्रीनगर मण्डल में हरेला प्रभारी हरी सिंह बिष्ट के तत्वावधान में महिला मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा वंशी नारायण मंदिर के प्रांगण में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। साथ ही हमारे जीवन और पर्यावरण में वृक्षों के महत्तव को समझाते हुये बिष्ट ने कहा कि वृक्ष हैं तो जीवन हैं, बिना पेड़-पौधों के जीवन अकल्पनीय हैं। वहीं, इस मौक़े पर ज़िला मंत्री भाजपा जितेंद्र रावत ने हालिया कोरोना काल को याद करते हुये कहा की हमें ऑक्सीजन की जो कमी हुई वो पेड़-पौधों की कमी के कारण ही हुई, अगर हमने पर्याप्त पेड़-पौधों लगाये होते या वनों का दोहन ना किया होता तो इस विकट समस्या का सामना नहीं करना पड़ता, हमें कृत्रिम ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं होती। 

बता दें इस अवसर पर मण्डल महामंत्री विनय घिल्डियाल, मण्डल मीडिया प्रमुख अनुग्रह मिश्र, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अंजना डोभाल, सभासद पूजा गौतम, ऊषा कंडारी, राजेश्वरी पुरी, ऊषा गौतम, सुनीता गैरोला, रेखा रावत, मीना असवाल, धर्मेंद्र भण्डारी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - आज देवभूमि में मनाया जा रहा है हरेला पर्व, जानिए हरेला त्यौहार का महत्त्व, सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं

Comments