Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, कुख्यात ताऊ गैंग के मास्टरमाइंड सहित 8 को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

हरिद्वार पुलिस और STF ने मिलकर 04 दिन के अन्दर हरिद्वार की सबसे बड़ी डकैती का खुलासा कर कुख्यात ताऊ गैंग के सरगना सहित 08 को गिरफ्तार कर लिया है। 

आपको बता दें बीते दिनों हरिद्वार शहर में गुरुवार की दोपहर डकैतों ने मोरा-तारा ज्वेलर्स शोरूम में दिनदहाड़े करीब दो करोड़ रुपये की डकैती को अंजाम दिया था। साथ ही डकैतों ने हथियारों के बल पर शोरूम संचालक निपुण मित्तल के साथ ही पूरे स्टाफ को बंधक बनाकर जेवर व नकदी लूट ली थी।

इसी डकैती का हरिद्वार पुलिस ने खुलासा करते हुए ताऊ गैंग के सरगना सहित 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 12 लाख रूपए, लगभग 1.3 किलोग्राम के सोने के आभूषण, लगभग 06 किलोग्राम के चांदी के आभूषण् पिस्टल, तमंचे व जिन्दा कारतूस बरामद किये हैं। जिसपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस टीमों को 20 हजार रुपए के इनाम एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मेडल देने की घोषणा की है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : अभी से शुरू कर ले तैयारी, स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के 1865 रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा

बताते चलें उडीसा, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं गुजरात सहित कई राज्यों की पुलिस इस गैंग को ढ़ूढ़ रही थी। लेकिन ये चोर उत्तराखण्ड पुलिस के हत्थे चढ़े है। 

यह भी पढ़ें - हरिद्वार पुलिस ने 48 घंटे के अंदर दो करोड़ की डकैती का किया खुलासा

Comments