उत्तर नारी डेस्क
हरिद्वार पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर 48 घंटे के अंदर हरिद्वार शहर में हुई डकैती का खुलासा कर दिया है।
आपको बता दें बीते दिनों हरिद्वार शहर में गुरुवार की दोपहर छह डकैतों ने मोरा-तारा ज्वेलर्स शोरूम में दिनदहाड़े करीब दो करोड़ रुपये की डकैती को अंजाम दिया था। साथ ही डकैतों ने हथियारों के बल पर शोरूम संचालक निपुण मित्तल के साथ ही पूरे स्टाफ को बंधक बनाकर जेवर व नकदी लूट ली थी। दिन दहाड़े हुई इस घटना के बाद से सर्राफ कारोबारियों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया था और पुलिस को जल्द बदमाशों को पकड़ने का अल्टीमेटम दिया था।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : नाबालिग को घर में अकेला पाकर युवक ने किया दुष्कर्म, फोड़ी आंख
इसी क्रम में पुलिस व स्पेशल आपरेशन गु्रप (एसओजी) की आधा दर्जन टीमें डकैतों की तलाश में लगाई गई थी। जिसके तहत हरिद्वार के ज्वालापुर में मोरा तारा ज्वेलर्स में हुई डकैती का खुलासा करते हुए हरिद्वार पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और उनसे ढाई लाख रुपए नकदी, कुछ जेवरात, दो तमंचे और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। हरिद्वार पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर हरिद्वार शहर में हुई डकैती का खुलासा करने पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस टीमों को 20 हजार रुपए के इनाम की घोषणा और मुख्य अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।
तो वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने अपने फरार पांच साथियों के बारे में भी जानकारी दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।