उत्तर नारी डेस्क
पहाड़ों सहित मैदानी क्षेत्र में पिछले दो दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। जिसके कारण नदियां उफान पर हैं। तो वहीं अब लगातार हो रही बारिश से गंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। जलस्तर बढ़ने से लालढांग न्याय पंचायत के कांगड़ी, गाजीवाली गांव के ग्रामीण दहशत में है। आलम यह है कि कांगड़ी गांव में पहाड़ों से आ रहे सिद्ध सोत्र नाला अपने उफान पर है तो वहीं गंगा का भी जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।
बता दें कि हरिद्वार में गान चेतावनी के निशान के करीब बह रही है। इसको देखते हुए विभाग ने सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट जारी कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे तक गंगा का जल स्तर 292.90 मीटर था। तो वहीं चेतावनी और खतरे का निशान 294 मीटर है जिससे सिर्फ एक ही मीटर की दूरी बची है। साथ ही प्रशासन द्वारा गंगा किनारे रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है औऱ लोगो को गंगा किनारे ना जाने की अपील भी की जा रही है। इसी के साथ एसडीआरएफ और जल पुलिस को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। क्योंकि राज्य में अभी तीन दिन का भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट किया जारी, भारी बारिश के चलते प्रदेश के 250 मार्ग अवरुद्ध
उत्तराखण्ड में रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग की माने तो राज्य के 13 ज़िलों में से अधिकांश हिस्सों में बहुत भारी बारिश के आसार के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही मौसम विभाग ने 22 जुलाई तक के लिए यह अलर्ट जारी किया है। हालांकि इससे पहले राज्य आपदा रिस्पॉंस फोर्स यानी एसडीआरएफ ने इसी तरह का अलर्ट जारी करते हुए 21 जुलाई तक पूरे प्रदेश में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी थी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : 24 IAS अफसरों में बंपर फेरबदल, देखें लिस्ट