उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं बारिश के चलते कई मार्ग अवरुद्ध हो चुके है। मौसम विभाग की माने तो राज्य के 13 ज़िलों में से अधिकांश हिस्सों में बहुत भारी बारिश के आसार के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही मौसम विभाग ने 22 जुलाई तक के लिए यह अलर्ट जारी किया है। हालांकि इससे पहले राज्य आपदा रिस्पॉंस फोर्स यानी एसडीआरएफ ने इसी तरह का अलर्ट जारी करते हुए 21 जुलाई तक पूरे प्रदेश में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी थी।
बताते चलें भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखण्ड के कुछ ज़िलों में बादल फटने या मूसलाधार बारिश से बनी आपदा स्थिति होने की आशंका जताई है। जिसको देखते हुए एसडीआरएफ ने करीब 28 टीमों को स्टैंडबाय मोड पर रखा है ताकि किसी भी इमरजेंसी में उनकी मदद ली जा सके।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : 24 IAS अफसरों में बंपर फेरबदल, देखें लिस्ट
भारी बारिश से कई मार्ग अवरुद्ध
लोक निर्माण विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में सोमवार को कुल 179 सड़कें बंद हुई जिससे कुल बंद सड़कों की संख्या 315 पहुंच गई। हालांकि विभाग की ओर से देर सांय तक 65 सड़कों को खोल दिया गया जिसके बाद अब बंद सड़कों की संख्या 250 रह गई है।