Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार : लगातार हो रही बारिश से बढ़ा नदी का जल स्तर, टापू में फंसे 04 श्रमिक, बचाई जान

उत्तर नारी डेस्क

पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। जिसके कारण नदियां उफान पर हैं। अब इसका असर मैदानी जिलों में भी साफ नजर आने लगा है। 

जी हाँ आपको बता दें हरिद्वार के श्यामपुर में पीलीनदी पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में लगे 04 श्रमिक रात को नदी के बीच में टापू पर सोये हुए थे। जहां रात में अचानक बारिश होने से नदी का जल स्तर बढ़ गया और चार मजदूर टापू पर ही फंस गए। जिसकी सूचना मिलते ही थाना श्यामपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और NHAI की क्रेन सहायता से सभी श्रमिकों को सुरक्षित रेसक्यू कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : भू-कानून पर पहाड़ की "लाटी" के कार्टून बने हथियार, मिला जमकर समर्थन

बताते चलें श्यामपुर पुलिस के द्वारा लगातार एनएचएआई के अधिकारियों व मजदूरों को समय-समय पर अवगत कराया गया है कि ऐसे मौसम पर काम बंद कर दें और नदी से दूर रहें। पुलिस ने नदी किनारे सभी गांव को सूचित भी किया था कि नदी किनारो से दूर रहें। जिससे किसी हादसे से बचा जा सके, लेकिन एनएचएआई ने इसको गंभीरता से नहीं लिया।

यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने 38 आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए किए इतने करोड़ स्वीकृत

Comments