Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : भू-कानून पर पहाड़ की लाटी के कार्टून बने हथियार, मिला जमकर समर्थन

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में बीते दिनों से भू-कानून की मांग को लेकर आवाजें बुलंद हो रही हैं। तो वहीं सोशल मीडिया पर भी अलग-अलग तरीके से भू-कानून लागू करने की मांग की जा रही है। राज्य आंदोलनकारियों से लेकर विभिन्न राजनीतिक दल भी प्रदेश में भू-कानून लागू करने की मांग कर रहे हैं। या यूँ कहें कि चुनावी साल में राज्य आंदोलनकारियों से लेकर तमाम युवा संगठन इसे लेकर सक्रिय हो गए हैं। अब इसी बीच उत्तराखण्ड की युवा आर्टिस्ट कंचन जदली का बनाया गया लाटी नाम का कार्टून, भू-कानून से संबंधित कार्टून सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जो कि प्रदेश में भू-कानून लागू करने की मांग को लेकर एक मजबूत हथियार बन रहा है। लोग कंचन की लाटी के नाम से सोशल मीडिया पर कार्टून शेयर कर भूमि बिल का समर्थन कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारीयों के बीच हुई बार्डर पुलिस मीटिंग, कई अहम मुद्दों पर बातचीत

सोशल मीडिया पर साझा किए कार्टून का लोगों ने जमकर किया समर्थन 

कंचन के लाटी नाम से सोशल मीडिया पर साझा किए कार्टून का लोग जमकर समर्थन कर रहे हैं। कंचन द्वारा बनाए कार्टून भू-कानून की लड़ाई में बड़ा हथियार बनकर उभरे हैं। आपको बता दें प्रेेमनगर निवासी कंचन जदली ने अमूल गर्ल की तर्ज पर पहाड़ का कार्टून कैरेक्टर लाटी बनाया है। कंचन ने बताया कि वह हर ज्वलंत मुद्दों पर कार्टून बनाती हैं। बीते कुछ दिनों पहले उन्होंने भू-कानून की मांग को लेकर कार्टून को सोशल मीडिया पर साझा किया था। जिसके बाद युवा अपनी शक्ति दिखा कर सोशल मीडिया पर लगातार जमकर भू कानून की मांग कर रहे है और जमकर समर्थन दे रहे हैं। 

बता दें कंचन ने चंडीगढ़ से फाइन आर्ट की पढ़ाई की है जिसके बाद से वह लगातार उत्तराखण्ड के खानपान, वेशभूषा, लोक पर्व समेत प्रदेश की संस्कृति से जुड़े कई कार्टून बना चुकी हैं। इतना ही नहीं कोरोना काल में भी अनावश्यक घर से बाहर न निकलने के लिए कंचन ने अपने कार्टून के माध्यम से लोगों को जागरूक किया है।

यह भी पढ़ें - देहरादून में पानी पीने योग्य नहीं, देश में दुषित पानी के मामले में देहरादून पहुंचा पांचवे नंबर पर


Comments