उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में भारी बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते कई नदियां उफान पर है तो कई सम्पर्क मार्ग मलबा आने से बाधित हो चुके है। तो वहीं अब खबर चीला बैराज मोटर मार्ग से है। जहां बुधवार सुबह से हो रहे बारिश के चलते चीला बैराज मोटर मार्ग स्थित बिन नदी उफान पर आ गई है। जिस वजह से इस मार्ग पर कई वाहन नदी के जलस्तर में फंस गए है। तो वहीं बरसात के सीजन में बिन नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों के साथ ही पर्यटकों को आवाजाही करने में भी परेशानी हो रही है। फ़िलहाल पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू कर नदी में फंसे वाहनों को बाहर निकाल लिया है।
बता दें कि बिन नदी से होते हुए पहाड़ी रूटों पर कई ग्रामीण आवाजाही करते हैं। बरसात के सीजन में बिन नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों के साथ ही पर्यटकों को आवाजाही करने में परेशानी होती है। लोगों को परेशानी न हो इसके लिए कई बार ग्रामीणों में शासन प्रशासन से बिन नदी पर पुल बनाने की मांग की है, लेकिन पुल का निर्माण अभी ठंडे बस्ते में है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कोरोना जांच में आई कमी पर स्वास्थ्य मंत्री सख्त, स्वास्थ्य विभाग को व्यवस्था सुधारने की दी नसीहत
बारिश से कई सम्पर्क मार्ग बाधित
तो वहीं लगातार हो रही बारिश से बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे सहित कई संपर्क मार्ग भी बंद हो गए हैं। राजधानी देहरादून में रात से बारिश जारी है। जिससे शहर में जलभराव हो गया है। दून में रिस्पना और बिंदाल नदी का जलस्तर बढ़ गया है।
तो वहीं रायपुर के मालदेवता में मलबा एक बार फिर सड़क पर आ गया है। जिससे रास्ता बंद हो गया है। जेसीबी द्वारा मलबा हटाया जा रहा है। वहीं नदी किनारें रहने वाले लोग दहशत में हैं। अन्य इलाकों में भी रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को प्रदेश में देहरादून और नैनीताल के अलावा उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी से भारी बारिश हो सकती है। वहीं शुक्रवार और शनिवार को कुमाऊं के नैनीताल, चम्पावत और पिथौरागढ़ में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी कर इन दिनों में नदी किनारे की बस्तियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : नदी और गदेरे में मौज-मस्ती करना पड़ा पर्यटकों को भारी, 32 लोगों का चालान