Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : नदी और गदेरे में मौज-मस्ती करना पड़ा पर्यटकों को भारी, 32 लोगों का चालान

उत्तर नारी डेस्क 

शनिवार और रविवार वीकेंड होने के कारण बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की तादाद काफी बढ़ रही हैं। पर्यटक पहाड़ी क्षेत्रों की ओर रूख कर रहे हैं। वहीं, पहाड़ी जिलों में लगातार हो रही बारिश से नदी और नालों का जलस्तर तुरंत बढ़ जा रहा है, जिससे खतरा होने का डर अधिक रहता हैै। जिसको देखते हुए पहाड़ी जिलों में पुलिस प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि नदी, नालों के किनारे एकत्रित ना हो और ना ही पहाड़ी गधेरों में पिकनिक मनाने जाए। साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यदि इस प्रकार की सूचना पुलिस को मिलती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। वहीं, पर्यटकों द्वारा पुलिस प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देशों को नज़रअंदाज़ कर नदियों में नहा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : मालन नदी में नहाते समय डूबा युवक, रेस्क्यू अभियान जारी

बता दें कि रविवार को वीकेंड पर पहुंचे पर्यटक दुगड्डा से दुर्गादेवी तक खोह नदी में और पांचवें मील के गदेरे में मौज मस्ती कर रहे थे।जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पर्यटकों को गदेरे से सड़क पर खदेड़ा और 32 लोगों का चालान काटा। वहीं, शराब के नशे में धूत होकर पर्यटक पुलिस के साथ अभद्रता करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने उन 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्यवाही के साथ ही उनकी कार भी सीज कर दी गई।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : भारी बारिश के चलते नदियों का बढ़ा जलस्तर, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Comments