Uttarnari header

uttarnari

आस्था पर चोट : हरकी पैड़ी पर फिर से मादक पदार्थों का सेवन कर मचाया हुड़दंग, 13 गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क


गंगा के तट, जो कभी साधकों की तपस्थली हुआ करते थे, वो अब दारू पार्टी और अय्याशी का अड्डा बनकर रह गए हैं। जी हाँ आपको बता दें धर्मनगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर आस्था से खिलवाड़ करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। यहाँ शुक्रवार देर रात कुछ युवक गंगा में नहाते समय मादक पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग मचा रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हुड़दंग मचाने वाले हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, देहरादून और हरिद्वार के 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहीं, कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। कोतवाल ने लोगों से अपील की है कि धार्मिक स्थल पर अपने व्यवहार को धार्मिक रखें। 

ये हैं आरोपियों के नाम

आरोपियों के नाम रवि, प्रदीप, दिनेश, सुरेंद्र निवासी ग्राम समलाना थाना सापला जिला रोहतक हरियाणा, अंकुर बिरला निवासी दिनेशपुरी थाना शिमलापुरी लुधियाना पंजाब, शिवम निवासी मुर्गी फार्म रायवाला देहरादून, तरुण, मनीष, यीशु, हिमांशु निवासी चौखंडी तिलक नगर दिल्ली, एकांत शर्मा निवासी निवासी गुड़गांव हरियाणा व सोनू निवासी रोड़ी बेलवाला हरिद्वार और चंदन निवासी चित्रा टॉकीज हरिद्वार हैं।

यह भी पढ़ें - आस्था पर चोट : हरकी पैड़ी पर युवाओं ने केक काटकर मचाया हुड़दंग, हवालात में गुजारी रात

Comments