उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में गुलदार के आतंक से मरने वालों का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। बीते रोज गुलदार के हमलों में घायल हुए लोगों की खबरें सामने आ रही है। वहीं अब ख़बर कोटद्वार के द्वारीखाल ब्लॉक से है। जहां मंगलवार सुबह द्वारीखाल ब्लॉक में एक नेपाली मूल के युवक पर गुलदार ने हमला कर उसे घायल कर दिया है। परन्तु इस बीच बाघ के हमला करने पर युवक ने साहस दिखाते हुए संघर्ष कर खुद को गुलदार से बचा लिया है। जिस कारण युवक के साहस की हर ओर चर्चा हो रही है।
बता दें कि यहां एक नेपाली मूल के एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया लेकिन युवक ने हार नहीं मानी औऱ उससे लड़कर अपनी जान बचाई। जानकारी मिली है कि ग्राम कांडी के महादेव मंदिर के पास नेपालियों का डेरा है। सुबह चार बजे गुलदार ने घात लगाकर युवक पर हमला किया था। वहां सो रहे युवक के साथी ने आवाज सुनी तो हल्ला कर दिया। इस दौरान युवक ने भी हार नहीं मानी। उसने पूरी हिम्मत के साथ गुलदार का सामना किया और खुद को बचाया। पूरे क्षेत्र में गुलदार द्वारा इस घटना से लोग बहुत डरे हुए हैं। जंगल में घास काटने और लकड़ी लेने जाने वाले ग्रामीणों में दहशत है। लोगों ने वन विभाग और शासन-प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द पिंजरा लगाकर नरभक्षी गुलदार से पूरे क्षेत्र को छुटकारा दिलाया जाए।