उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां कोटद्वार के सुखरो नदी में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है, कि बच्चे नदी में नहाने गए थे। इस दौरान प्रियांशु नामक बच्चे की चप्पल नदी के बहाव में बहने लगी। चप्पल को पकड़ने की कोशिश में जैसे ही प्रियांशु नदी में करीब दस मीटर नीचे की ओर आया, वह गहरे पानी के होने की वजह से डूबने लगा और बच्चे की मौत हो गयी। तो वहीं सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम ने पहुंच कर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मृत शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव के पंचायतनामे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें, इससे पहले बीते महीनें, 7 जून 2021 को भी एक 14 वर्षीय बच्चे की खोह नदी में डूबने से ही मौत हुई थी।
आपको बता दें कि उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में आफत की बारिश, हादसे में पर्यटक की मौत, पांच घायल
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : सेना भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर, पढ़ें
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : महिला ने पुल से नदी में लगाई छलांग, मचा हड़कंप