उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी जिले के कोटद्वार से बुरी ख़बर सामने आ रही है। जहां सतपुली-कोटद्वार हाईवे पर कुल्हाड बैंड के पास एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। तो वहीं हादसे के वक्त चालक समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मामले की सूचना मिलते ही सतपुली पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर लोगों को खाई से बाहर निकाला। जहां पर सभी घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतपुली में उपचार चल रहा है।
बता दें हादसा नजीबाबाद-बुआखाल के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सतपुली गुमखाल में हुआ जहां पर मैक्स वाहन नियंत्रित होकर सीधा खाई में जा गिरा। हादसे में घायल लोगों को सतपुली हंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है। कोतवाली प्रभारी संतोष कुंवर ने बताया कि मैक्स वाहन गुमखाल से सतपुली जा रहा था। तभी अचानक बीच रास्ते में कुल्हाड बैंड पर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इसके बाद वहां पर लोगों के बीच हड़कंप मच गया और राहगीरों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस दुर्घटना स्थल पर मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की मदद से सभी घायलों को रेस्क्यू ऑपरेशन कर खाई में से बाहर निकाला गया।