उत्तर नारी डेस्क
स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बीते बुधवार बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही डॉक्टर्स व स्टाफ को चिकित्सालय में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस दौरान धन सिंह रावत ने कोविड आइसीयू वार्ड, कोविड वार्ड, ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट सहित कई अन्य स्थानों का भी निरीक्षण किया और इलाज के लिए अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों के बारे में भी जानकारी ली। कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले ही बेस चिकित्सालय को जिस भी सुविधा की आवश्यकता होगी उसको उत्तराखण्ड सरकार प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने का कार्य करेगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना और उनसे अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : सेना भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर, पढ़ें
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : विधानसभा चुनाव में प्रसिद्ध हास्य कलाकार घन्ना भाई ने पौड़ी सीट से जताई दावेदारी