Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : विधानसभा चुनाव में प्रसिद्ध हास्य कलाकार घन्ना भाई ने पौड़ी सीट से जताई दावेदारी

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड विधानसभा के चुनाव को लेकर अभी से संग्राम शुरू हो गया है, जबकि अभी वहां चुनाव होने में एक साल से अधिक का समय बाकी हैं। जी हाँ, बता दें कि उत्तराखण्ड के प्रसिद्व हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई ने पौड़ी विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी जताई हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि अगर 2022 में उन्हें भाजपा से पौड़ी विधान सभा सीट से प्रत्याशी बनाया जाता है तो उनके घोषणा पत्र में फिल्म बोर्ड का गठन प्रमुखता से रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में फिल्म बोर्ड के गठन की मांग उठ रही है। 

आपको बता दें कि बुधवार को पौड़ी में पत्रकारों से वार्ता में घनानंद ने बताया कि 2012 में वह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे। जिसमें वह कुछ ही मतों से हारे थे। 2017 में उनको टिकट नहीं मिला। अब 2022 में उनकी दावेदारी और मजबूत हो गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में फिल्मांकन की अपार संभावनाएं हैं लेकिन इसके बावजूद राज्य बनने के बाद 20 सालों में किसी भी राजनीतिक दल द्वारा इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए है। वहीं, उन्होंने कहा कि फिल्मकारों, कलाकारों की भावनाओं को देखते सरकार से जल्द ही प्रदेश में फिल्म बोर्ड के गठन की मांग भी की जाएगी, जिसके बाद यहां फिल्म इंडस्ट्री एक उद्योग के रुप में राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पालतू पशुओं को बेसहारा छोड़ा तो खैर नहीं, पढ़ें

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : प्रदेश के नए स्वास्थ्य मंत्री ने किया कोटद्वार अस्पताल का निरिक्षण

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : सेना भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर, पढ़ें

Comments