उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी जिले के कोटद्वार की खोह नदी में रविवार दोपहर पानी पीने आये हाथी की मौज-मस्ती ने करीब पौन घंटे तक राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रखी। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं वाहनों की लंबी कतार के बीच से हाथी को गुजरता देख लोगों की सांसें थमती नजर आई।
आपको बता दें कि रविवार दोपहर करीब 2 बजे खोह नदी से पानी पीकर एक टस्कर हाथी लालपुल के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतर आया और मौज-मस्ती करने लगा। जिससेे करीब पौन घंटे तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। कुछ देर हाथी सड़क के मध्य खड़े होकर चहलकदमी करने लगा। वहीं वाहनों से घिरा हाथी एक इस कदर उग्र हो गया कि उसने एक कार के बोनट पर पैर रख दिया। गनीमत रही कि कार में सवार व्यक्ति पहले ही कार छोड़ दूर खड़े थे। वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची लैंसडाउन वन प्रभाग की एसओजी टीम ने हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया।
यह भी पढ़ें - आस्था पर चोट : हरकी पैड़ी पर फिर से मादक पदार्थों का सेवन कर मचाया हुड़दंग, 13 गिरफ्तार