Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : मालन नदी में नहाते समय डूबा युवक, रेस्क्यू अभियान जारी

उत्तर नारी डेस्क 

पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां मालन नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गयी है। प्राप्त जानकारी अनुसार  मृतक का नाम देव है। जो कि जनपद बिजनौर का निवासी था और यहां राज मिस्त्री का काम करता था। जिसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है। परन्तु अंधेरा होने की वजह से राहत-बचाव कार्य में देरी हो सकती है। तो वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन-चार युवक मालन नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान एक युवक के गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया।  

बता दें इससे पहले भी सुखरो नदी में एक बच्चे की डूबने से मौत हुई थी। वहीं, पहाड़ी जिलों में लगातार हो रही बारिश से नदी और नालों का जलस्तर तुरंत बढ़ जा रहा है, जिससे खतरा होने का डर अधिक रहता हैै। जिसको देखते हुए पहाड़ी जिलों में पुलिस प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि नदी, नालों के किनारे एकत्रित ना हो और ना ही पहाड़ी गधेरों में पिकनिक मनाने जाए। साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यदि इस प्रकार की सूचना पुलिस को मिलती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : गंग नहर में डूबे नहाने गए 3 दोस्त, प्रशासन का रेस्क्यू जारी

Comments