Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : गंग नहर में डूबे नहाने गए 3 दोस्त, प्रशासन का रेस्क्यू जारी

उत्तर नारी डेस्क 

हरिद्वार में गंग नहर में नहाने आए कुछ आठ दोस्तों में से तीन दोस्त अचानक डूबने लगे। जिस पर उनके हल्ला मचाने पर आस पास के लोगों द्वारा एक युवक को बचा लिया गया। परन्तु उसमे से दो युवक गंग नहर में लापता हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लापता दोनों युवक की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। 

पुलिस के अनुसार शनिवार को दोपहर भगवानपुर क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी 82 कलियर गंग नहर में नहाने आए थे, यहां सभी कलियर पुल के नीचे बने घाट पर नहा रहे थे। बताया जा रहा है कि नहाते हुए विशाल शिवम और अमर अचानक गहराई में चले गए। इस बीच तीनों गंग नहर में डूबने लगे। तीनों को डूबता देख अन्य दोस्तों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने किसी तरह हमारे को गंग नहर से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई लेकिन विशाल और शिवम गंगनहर में डूब कर लापता हो गए।

जिसकी सूचना पुलिस ने उनके परिजनों को दे दी है। इस बीच परिजनों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण क्लियर पहुंचे और दोनों की तलाश शुरू की। लेकिन देर शाम तक दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पहाड़ों पर अगले तीन दिन पड़ सकते हैं भारी, सीएम धामी ने प्रशासन को रेड अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश

Comments