Uttarnari header

uttarnari

नैनीताल : मुख्य विकास अधिकारी ने किया कार्यालयों का औचक निरीक्षण

उत्तर नारी डेस्क 

नैनीताल : शासन से जारी शासकीय  कार्मिको की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने विकास भवन परिसर में स्थित ग्राम विकास, पशुपालन, सहकारिता, बचत, पंचायतीराज, उद्यान, अर्थ संख्या, महिला एंव बाल विकास, लघु सिंचाई, कृषि एंव ग्रामीण निर्माण विभाग कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया व उपस्थिति पंजिकाओं का अवलोकन किया।

 यह भी पढ़ें - नैनीताल : मण्डलायुक्त ने कृषि तथा उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक ली 

पंचायतराज कार्यालय के निरीक्षण दौरान पंचायतराज अधिकारी कार्यालय में उपस्थिति नही पाये गये साथ ही कार्यालय में कनिष्ठ सहायक सत्येद्र सिंह रावत के विगत दो-तीन माह से व कनिष्ठ सहायक रश्मि बाला के विगत चार-पॉच दिन से उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर नही पाये गये, जिसे मुख्य विकास विकास अधिकारी श्री तिवारी ने गम्भीरता से लेते हुए उन्हे अनुपस्थित माने हुए इन दोनों का वेतन उनके पूर्व अनुमति के बिना आहारित न करने के निर्देश दिये। उद्यान कार्यालय के निरीक्षण दौरान मुख्य उद्यान अधिकारी कार्यालय में उपस्थित नही मिले न ही उनके कार्यालय में अनुपस्थित होने की स्पष्ट जानकारी मिली। मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य उद्यान अधिकारी को कार्यालय में उपस्थित नही होने की वस्तुस्थिति स्पष्ट लिखित रूप में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : बैक करते वक्त मंदाकिनी नदी में समाई कार, चालक की दर्दनाक मौत

तिवारी ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि सभी कर्मचारी समय से उपस्थित होगे तथा नियमित उपस्थित पंजिका में हस्ताक्षर करेगे व अधिकारी उपस्थिति पंजिका उनका अवलोकन करेगे। साथ ही उन्होनेे कहा कि अधिकारी भम्रण करने से पूर्व अपने भम्रण कार्याक्रम स्वीकृत करायेगे। उन्होने समस्त कार्यालयों में कोविड संक्रमण नियंत्रण हेतु मास्क, सैनिटाईजर का प्रयोग करेगे तथा सामिजिक दूरी का पालन भी सुनिश्चित करेगे। निरीक्षण दौरान कार्यालय में निर्माणधीन शौचालय की धीमी प्रगति देखते हुए अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग को कार्य में तेजी लाकर पूर्ण करने के निर्देश भी दिये।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : माँ की ममता हुई शर्मसार, बच्चे को जन्म देकर मां ने नवजात को झाड़ियों में फेंका 

Comments