उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी जिले के कोटद्वार से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। कोटद्वार नगर के गाड़ीघाट, झुलाबस्ती में रहने वाले वकील अजमद के परिवार में उस समय मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा जब उन्हें पता चला कि उनकी बहू ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
वहीं, कोटद्वार कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ीघाट, झूलापुल निवासी रोज़ी पत्नी शहजाद 21 वर्षीय ने आज दोपहर में अपने घर पर ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। यह सूचना रोज़ी की सास रेहाना द्वारा दी गई। वहीं, रोज़ी का देवर फरमान शव को लेकर राजकीय बेस अस्पताल आया। मृतका रोज़ी का पति शहजाद पुत्र वकील अजमद मजदूरी करता है। रोज़ी और शहजाद की एक माह पूर्व ही शादी हुई थी। पुलिस द्वारा शव का पंचयातनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि रोजी ने सुसाइड क्यों किया। पुलिस उसके परिजनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।