उत्तर नारी डेस्क
मिशन मर्यादा के तहत हरिद्वार पुलिस ने हरकी पैड़ी के गंगा घाटों पर हुड़दंग करते 09 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही घाटों पर गंदगी फैलाने वाले 23 व्यक्तियों पर जुर्माने की कार्यवाही की गयी है।
आपको बता दें डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशों के बाद धार्मिक स्थलों पर मर्यादा और स्वच्छता बनाए रखने के लिए 'ऑपरेशन मर्यादा' चलाया जा रहा है। जिसके तहत हुड़दंगियों द्वारा धार्मिक स्थल की पवित्रता के साथ छेड़छाड़ करने पर आरोपितों का चालान और जुर्माना वसूला जा रहा है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में और एक हफ्ता बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, इन लोगों के लिए RT-PCR रिपोर्ट जरूरी नहीं, पढ़ें
तो वहीं, शहर कोतवाल राजेश साह ने बताया कि आरोपित छोटा निवासी ग्राम गढ़ी मलूक थाना मंडी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, दीपक निवासी जमा बड़ी थाना हंसी जिला हिसार, दिनेश निवासी बडेसर थाना भवानी खेड़ा जिला भिवानी, सुरेश निवासी ग्राम खंडा थाना मुहाना सदर जिला सोनीपत, अजय व संदीप निवासीगण गुहाना जिला सोनीपत, रवि, राजीव और दीपक निवासीगण ग्राम डाबला थाना सदर यमुनानगर हरियाणा क शांतिभंग में चालान कर कोर्ट में पेश किया गया है। वहीं, गंगा घाटों पर गंदगी फैलाने वाले 23 आरोपितों के चालान कर जुर्माना वसूला गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में दिल्ली से आई महिलाओं ने नशे में धुत होकर स्थानीय महिलाओं से की मारपीट, मचा हंगामा