उत्तर नारी डेस्क
हरिद्वार के रानीपुर में विगत 2 जुलाई को लोहे के पुल से एक महिला और एक व्यक्ति के नहर में कूदने की खबर मिलने पर सलेमपुर पिकेट पर तैनात कांस्टेबल साजिद ने बिना एक पल गंवाए सिटी कंट्रोल को सूचना दी। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी औद्योगिक क्षेत्र कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा पथरी पावर हाउस के झाल पर पहुंचकर आमजन के सहयोग से ग्राम सलेमपुर महदूद निवासी महिला और महिला के मामा ससुर को वहां मौजूद लोगों के सहयोग व अथक प्रयासों के उपरांत बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालात सामान्य होने पर दोनों को घर भिजवाया गया।
बता दें कि पति के साथ कहासुनी होने पर महिला के नाराज होकर नहर में कूदने और उसकी जान बचाने के लिए मामा ससुर के नहर में कूदने की बात प्रकाश मे आई है। दो जान सकुशल बचाने पर रानीपुर पुलिस को चौतरफा प्रशंसा प्राप्त हो रही है।