Uttarnari header

uttarnari

ग्राविस संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बुजुर्ग जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाया जा रहा राशन किट

उत्तर नारी डेस्क 

आज दिनांक 5/07/2021 को ग्रामीण विकास विज्ञान सीमिती द्वारा यमकेश्वर विधानसभा के देविखेत डांगला, डाबर ,तिमली,कनवान द्वारिखाल ब्लॉक के 30 ग्रामीणों बुजुर्गो जरूरतमंदों को राशन किट उपलब्ध कराई गई। ग्राविस के सदस्य गौरव जोशी ने बताया कोविड काल में पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है। इससे पूर्व में पोखडा ब्लॉक, पाबों ब्लॉक अब द्वारीखाल में यह राहत समाग्री वितरित की गई। साथ ही कहा कि आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा। किट वितरित करने वालो में पूर्व प्रधान इंद्रमोहन डबराल, इन्दु डबराल, महामंत्री गौरव जोशी, सरोज डबराल, आलोक, पूजा कूकरेती ,मंडल अध्यक्ष भाजयुमो आशु भट्ट आदि शामिल रहे। 

Comments