उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी जिले के कोटद्वार के लालबत्ती चौक पर आमजन को जल्द ही लालबत्ती नजर आने लगेगी। जो कि अगले दो-तीन दिन के अंतराल में कार्य शुरू कर देगी।
आपको बता दें की एक दशक पूर्व में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की स्थानीय इकाई ने नजीबाबाद चौक जिसे हम लालबत्ती चौक के नाम से भी जानते हैं वहाँ पर लगाने वाले भारी जाम को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफ़िक लाइट लगाई थी। चौक पर कुछ समय तक ट्रैफ़िक लाइट ने काम किया, लेकिन बाद में तकनीकी खराबी आने के कारण के वह लालबत्ती खराब हो गई थी। जिसके कारण प्रशासन ने लालबत्ती को बंद कर दिया। वहीं अब एक बार फिर से यातायात पुलिस की ओर से लालबत्ती लगाई जा रही है। वहीं यातायात निरीक्षक कोटद्वार शिव कुमार ने बताया पुलिस मुख्यालय की ओर से भेजी गई ट्रैफ़िक लाइटों को लगाने का काम जारी है और दो दिन के अंतराल में नजीबाबाद चौक पर लालबत्ती शुरू हो जायेगी। वहीं उन्होंने बताया कि लालबत्ती चौक में बने ट्रैफिक आयलैंड में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को भी तैनात किया जायेगा, जो लालबत्ती शुरू होने के बाद ट्रैफिक पर नजर रखेगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : अगर आप भी कपड़ों को बाहर सूखाने डालते हो तो ये खबर है आपके लिए, पढ़ें, वरना आप भी न हो जाए इसका शिकार