उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले के शिवालिक नगर के पास से एक चोरी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहाँ एक घर के बाहर स्टैंड पर कपड़ों को सूखाने के लिए टंगे थे। वहीं चोर ने सूख रहे इन कपड़ों पर ही हाथ साफ कर दिया और वहाँ से फरार हो गया। यह पूरा मामला पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
यह भी पढ़ें - हरिद्वार पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, कुख्यात ताऊ गैंग के मास्टरमाइंड सहित 8 को किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि हरिद्वार के शिवालिक नगर में इन दिनों चोरों का एक गैंग सक्रिय है, जो कि घरों के बाहर सूखने के लिए टांगे गए कपड़ों की चोरी कर रहा है।चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें साफ साफ दिखाई दे रहा है कि एक चोर सूख रहे कपड़ों को चुराता है और उसका साथी बाइक लेकर कुछ दूरी पर खड़ा है। वहीं, कुछ ही देर में एक चोर कपड़ों को चुराता है और बाइक पर बैठ पर फरार हो जाता है। सोमवार से चोरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि ऐसी कोई सूचना हमारे संज्ञान में नहीं है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, समूह-ग में 423 पदों पर भर्ती