Uttarnari header

uttarnari

रुड़की : कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, आधा हिस्सा भरभराकर गिरा, लोगों में दहशत

उत्तर नारी डेस्क 

रुड़की के इमली रोड में आवासीय घर के नीचे बने एक कबाड़ी की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जो देखते ही देखते विकराल हो गयी और पूरी दुकान को चपेट में लेली। 

प्राप्त जानकारी अनुसार रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के इमली रोड पर इस्लाम कबाड़ी का गोदाम है, गोदाम के ऊपर ही रिहायशी आवास भी है। आज अचानक उक्त गोदाम और आवास में आग की लपटें निकलने लगी। आग की लपटें निकलती देख आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग का विकराल रूप देखकर अन्य फायर स्टेशनों से फायर टेंडर मौके पर बुलाए मौके पर 6 फायर टेंडरों द्वारा ड्राई केमिकल पाउडर से बुझा दी गई है। अग्निशमन कार्य करते हुए एक फायर फाइटर LFM अतर सिंह राणा घायल हुए, जिसको तत्काल निकटवर्ती हॉस्पिटल ले जाया गया। आस-पास सटी दुकानों को बचा लिया गया है। तो वहीं समय पर आग बुझा देने से व्यस्त बाजार में आग लगने के बाबजूद कोई जनहानि नहीं हुई है। फ़िलहाल आग बुझने के बाद आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा। मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी हरिद्वार मौजूद रहे।

Comments