Uttarnari header

uttarnari

किच्छा तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने विशेष कोर्ट लगाकर 102 दाखिल खारिज किए

उत्तर नारी डेस्क 

उधम सिंह नगर : किच्छा तहसील मे दाखिल खारिज नहीं होने से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर लेकर आया। तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने विशेष कोर्ट लगाकर 102 दाखिल खारिज वादों का निस्तारण वादी के पक्ष में करने का निर्णय दिया। पिछले तीन माह से कोविड के कारण तहसील के कार्य बांधित हुए थे। इससे तहसीलदार का न्यायालय का कार्य भी प्रभावित हुआ। तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने निर्विवाद रुप से विचाराधीन नामांतरण वादों के संबंध में सोमवार को विशेष न्यायालय का आयोजन किया।

यह भी पढ़ें - हरिद्वार पुलिस ने 48 घंटे के अंदर दो करोड़ की डकैती का किया खुलासा

वाद दायर करने वालों के लिए अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर जानकारी लेने की अपील की थी। तहसीलदार की पहल का जनता ने लाभ लेते हुए न्यायालय में पहुंचकर या दूरभाष से संपर्क किया। तहसीलदार ने राजस्व कर्मियों से रिपोर्ट तलब कर 102 लोगों की दाखिल खारिज की पत्रावलियों को वादी के पक्ष में आदेश पारित किया। तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने कहा राजस्व निरीक्षक और उपनिरीक्षकों ने भी काफी मेहनत कर जांच रिपोर्ट लगायी। नामांतरण नहीं होने से परेशान लोगों ने राहत महसूस की है।तहसीलदार किच्छा द्वारा जनता की मांग पर सोमवार को विशेष न्यायालय का आयोजन किया गया,जिसमें 102 दाखिल खारिज वादी के पक्ष में स्वीकृत किते गये,8 भूमिधरी अधिकार दिये जाने संबंधी पत्रावलियों का निस्तारण कर उपजिलाधिकारी  को प्रेषित की गयी, 10 मामलों में अभिलेखों में दर्ज त्रुटियों को मौके पर सही किया गया। तहसीलदार की कार्यप्रणाली की आम जनता ने प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें - रुड़की : कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, आधा हिस्सा भरभराकर गिरा, लोगों में दहशत

Comments