उत्तर नारी डेस्क
कोरोना की दूसरी लहर ने उत्तराखण्ड में जमकर कहर बरपाया था, जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है। परन्तु इसके बावजूद भी कुछ कांवड़िए पुलिस को चकमा देते हुए हरकी पैड़ी पहुंच गए है। जी हाँ आपको बता दें कि आज सावन के पहले ही दिन हरियाणा के 14 कांवड़िए भगवा वस्त्र धारण किए न केवल हरकी पैड़ी तक पहुंचे, बल्कि सामूहिक रूप से बम बम भोले के जयकारे भी लगा रहे थे। जिसके बाद हरिद्वार पुलिस ने उनको पकड़कर 14 दिनों के लिए प्रेमनगर आश्रम में क्वारंटाइन कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने कांवड़ियों की वेशभूषा बेचने वाले दो फेरी दुकानदारों पर भी कार्यवाही की है और इनके खिलाफ आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
वहीं हरिद्वार सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि जानकारी होने के बावजूद भी कुछ कांवड़िए हरकी पैड़ी पर पहुंच गये और गंगाजल ले जाने का प्रयास करने लगे। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी 14 कांवड़ियों को गिरफ्तार करते हुए प्रेमनगर आश्रम में क्वारंटाइन कर दिया है।
तो वहीं नगर कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि कांवडियों पर नजर रखी जा रही है। दूसरे प्रदेशों में पुलिस टीमें भेजकर वहां की पुलिस की मदद से लोगों को कांवड़ मेला स्थगित होने की जानकारी दी जा रही है।
बता दें उत्तराखण्ड सरकार ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया है। साथ ही बाहरी राज्यों से कांवड़ लेने आने वालों को बॉर्डर से ही वापस लौटाने के निर्देश भी दिए है और नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : रुद्रप्रयाग में डेढ़ साल की बच्ची को गुलदार ने बनाया निवाला