उत्तर नारी डेस्क
मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में आज मानसून बरस सकता है। उत्तराखण्ड में आने वाले 24 घंटों के दौरान देहरादून समेत मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के साथ ही तेज गर्जना और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने की संभावना है। गुरुवार को 33 डिग्री, शुक्रवार और शनिवार को 30 डिग्री, रविवार को 27 डिग्री और सोमवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रहेगा।