उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में लगातार हो रही बारिश लोगों कि मुसीबतों का कारण बनी हुई है। कई जिलों में हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। वहीं, लगातार हो रही बारिश के दौरान पहाड़ों का सफर बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। इस बीच टिहरी जिले से एक दुखद खबर समाने आई है कि तोताघाटी में चलती कार पर अचानक पहाड़ी से बड़ा पत्थर गिर गया, जिससे कार में सवार असिस्टेंट प्रोफेसर मनोज सुंदरियाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था, जहाँ उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में उनके भाई और चालक बाल-बाल बच गए।
आपको बता दें कि ये हादसा कल यानी 21 जुलाई को तोताघाटी के पास सौड़पाणी में हुआ था। कार की पिछली सीट पर नरेंद्रनगर राजकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर मनोज सुंदरियाल बैठे थे। जबकि आगे की सीट पर उनके बड़े भाई पंकज सुंदरियाल बैठे थे। वहीं, कार के ऊपर अचानक से पहाड़ी से बड़ा पत्थर गिर गया, जिसके बाद कार चालक और पंकज सुंद्रियाल बाहर निकल गए, लेकिन मनोज सुंद्रियाल अंदर ही फस गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, इस दौरान वहां से गुजर रहे सेना के जवानों ने कार की छत को काटकर प्रोफेसर मनोज सुंदरियाल को कार से बाहर निकाला, जिसके बाद 108 की मदद से ऋषिकेश एम्स अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उन्होंने देर शाम इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें - सीएम पुष्कर सिंह धामी का पिथौरागढ़ दौरा हुआ रद्द, जानें वजह