Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : अपनी मर्यादा भूले कुछ युवकों पर की गयी उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही

उत्तर नारी डेस्क 

वर्तमान समय में समूचे उत्तराखण्ड में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा गंगा किनारे, धार्मिक स्थलों, संगम स्थली, पर्यटक स्थल या कहीं पर भी कूड़ा-करकट इत्यादि फैला देते हैं या फिर पार्टी के नाम पर कहीं पर भी बैठकर शराब इत्यादि का सेवन करने, हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के इरादे से "ऑपरेशन मर्यादा" प्रारम्भ किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य यही है कि आप जहां पर भी आएं और रहें अपनी मर्यादा में रहें। इस प्रकार की कार्यवाही को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा भी निरन्तर चलाया जा रहा है। जैसा कि वर्तमान समय में जनपद के केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्वालुओं के लिए केदारनाथ धाम की यात्रा बन्द है। इस सम्बन्ध में बाहर से आने वाले श्रद्वालुओं/पर्यटकों को जनपदीय सीमा सिरोबगड़ (सीमा जनपद पौड़ी से मिलती है) चिरबटिया (सीमा टिहरी गढ़वाल से मिलती है) तथा जनपद के अन्दर के चैक पोस्टों पर रोककर स्पष्ट रूप से आगाह कर दिया जा रहा है कि यात्रा फिलहाल बन्द है। इन बार्डरों पर आने वाले पर्यटकों द्वारा यह बतलाकर कि वे तो चोपता या जनपद के अन्य पर्यटक स्थलों कि अमुक जगह भ्रमण पर जा रहे हैं, तो ऐसे में जिला पुलिस द्वारा आवश्यक दस्तावेजी चेकिंग कार्यवाही पूर्ण करने के उपरान्त ही इन लोगों को आने दिया जा रहा है। परन्तु कुछ लोग सबकुछ बताने के उपरान्त भी केदारनाथ यात्रा पड़ाव सोनप्रयाग पहुंच जा रहे हैं, जिनको कि पुलिस द्वारा सोनप्रयाग से अच्छी तरह से समझाकर वापस भेज दिया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पुलिस के रडार पर आये हुड़दंगियों पर की गयी "ऑपरेशन मर्यादा" के तहत कार्यवाही

बता दें कि सोनप्रयाग पुलिस द्वारा शुक्रवार को भी सांयकाल मुजफ्फरनगर से आए 5 युवकों को वापस भेज दिया गया था। देर रात्रि को इन्होंने गुप्तकाशी क्षेत्र में पहुंचकर, विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र के आस-पास आपसी बहस करते हुए जोर शोर से हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया था, जिनके विरुद्व थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा के तहत उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालानात्मक कार्यवाही की गयी। वहीं, जिला रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा के तहत अब तक कुल 39 लोगों के विरूद्व उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : जब कोई नज़र नहीं आया मदद के लिए आस -पास तो खाकी को देख बूढ़ी मां को मिली आश

Comments