उत्तर नारी डेस्क
कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका नाम सुनकर हर कोई सिहर उठता है। सबसे अधिक समस्या इसके इलाज की जो हर कहीं पूरी तरह सम्भव भी नहीं है। इसके बावजूद भी लोग इससे निजाद पाने के लिए अपनी जिंदगीभर की पूरी कमाई इस पर लगा देते हैं, लेकिन लाभ केवल कुछ लोगों को ही मिलता है। यह रोग और इसका मंहगा इलाज सिर्फ एक इंसान को नहीं, बल्कि उसके पूरे परिवार को तोड़कर रख देता है। मरीज के साथ उसका परिवार भी हर दिन पीड़ा से गुजरता है। उस पर अगर परिवार गरीब हो तो भगवान के सहारे दिन काटने के अलावा कोई चारा नहीं बचता। उत्तराखण्ड के जिला पिथौरागढ़ निवासी अनु धामी और उनका परिवार भी ऐसे ही दर्द से गुजर रहा था। दरअसल ब्लड कैंसर से जूझ रही 25 वर्षीय अनु धामी के इलाज के लिए परिजनों के पास पैसे नहीं थे। वहीं, ऐसे मुश्किल वक्त में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस परिवार के लिए फरिश्ता बन कर आए और परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इस मदद से अनु धामी बोन मैरो ट्रांसप्लांट करा सकेंगी।
आपको बता दें कि अनु के इलाज में मुश्किल तब आ खडी हुई जब उसके आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज की 5 लाख रूपये की सीमा खत्म हो गयी थी। इसके बाद अनु के पति मदन धामी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मदद की गुहार लगायी, जिसको तत्काल संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार को व्यक्तिगत रूप से अनु को मिलने के निर्देश दिए। जिसके बाद डीएम आर राजेश कुमार देहराहदून के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में जीवन के लिए संघर्ष कर रही अनु का हाल जानने के लिए पहुंचे, जहाँ उन्होंने अनु धामी की मदद के लिए अनु के पति को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पांच लाख रुपये दिए। उन्होंने अनु धामी के पति को भरोसा दिलाया कि सरकार बीमार अनु एवं उसके परिवार के साथ खड़ी है और उसके इलाज में किसी तरह की कमी नहीं रखी जायेगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : मुख्य सचिव संधू ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- जनता की समस्याओं का तत्काल करें समाधान
बता दें कि ब्लड कैंसर से पीड़ित अनु का छह माह का एक बच्चा भी है। एम्स के चिकित्सा अधीक्षक बी के बस्तिया ने बताया कि अनु का ब्लड कैंसर गंभीर स्थिति में है और उसके उपचार के लिए उसका बोन मैरो ट्रांसप्लांट होना था। लेकिन परिवार की आर्थिक हालत अच्छी नहीं है, जिस वजह से बोन मैरो ट्रांसप्लांट करने में परेशानी आ रही थी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : एक ही रंग में चमक बिखेरते नजर आएंगे सभी स्कूल, पढ़ें