Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : एक ही रंग में चमक बिखेरते नजर आएंगे सभी स्कूल, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड से बड़ी खबर सामने आई है कि आगामी 2 अगस्त से एक बार फिर विद्यालय खुलने जा रहे है। बता दें कि सचिवालय में बुधवार को शिक्षा सचिव राधिका झा ने विभागीय समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने प्रदेश में कोविड-19 के मद्देनजर सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए स्कूल खोलने का फैसला लिया है। जिसके लिए शिक्षा सचिव राधिका झा ने विद्यालयों को खोलने से पहले साफ-सफाई व सैनिटाइज कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं, मैदानी जिलों में छात्रसंख्या अधिक होने से विद्यालयों को दो पालियों में संचालित कराये जाने के लिए कार्ययोजना मुख्य शिक्षाधिकारी बनाएंगे। 

आपको बता दें कि शिक्षा सचिव राधिका झा ने बुधवार को विभागीय समीक्षा की, जिसमें विद्यालयों को खोलने से पहले सभी मुख्य शिक्षाधिकारियों, जिला शिक्षाधिकारियों, खंड शिक्षाधिकारियों एवं उप शिक्षाधिकारियों की विद्यालयों में कोरोना से सुरक्षा मानकों के पालन के लिए जवाबदेही तय कर दी गई है। वहीं, उन्होंने कहा कि विद्यालय खोलने से पहले स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अधिक संख्या में शिक्षकों, भोजनमाताओं और शैक्षणिक व शिक्षणेत्तर कार्मिकों का टीकाकरण कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि शिक्षा महानिदेशक विद्यालयों में कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के लिए चिकित्सा विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग के समन्वय से विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेंगे।

एक रंग में चमक बिखेरते नजर आएंगे सरकारी विद्यालय

उत्तराखण्ड के अब सरकारी विद्यालय अलग-अलग रंगों में नहीं, बल्कि एक ही रंग में नजर आएंगे। शिक्षा सचिव राधिका झा ने दो माह में सभी विद्यालयों में रंगाई-पुताई कराने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : माँ की ममता हुई शर्मसार, बच्चे को जन्म देकर मां ने नवजात को झाड़ियों में फेंका

Comments