उत्तर नारी डेस्क
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद केजरीवाल आज पहली बार उत्तराखण्ड पहुंचे। जहां उन्होंने चुनावी वादों की झड़ियां लगाते हुए उत्तराखण्ड के लोगों को बिजली के मामले में चार गारंटी दी हैं उन्होंने कहा कि अगर ‘आप’ की सरकार आई तो लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। प्रदेशभर में किसी भी जिले में बिजली कटौती नहीं होगी। कहा कि काश्तकारों को मुफ्त में बिजली दी जाएगी और पुरानें बिलों से बकाया भी माफ कर दिया जाएगा। साथ ही कहा कि वे विधानसभ चुनाव तक हर महीने उत्तराखण्ड आएंगे। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री बदलने को लेकर भाजपा सरकार और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा कहा कि भाजपा के पास कोई मुख्यमंत्री नहीं है। तभी अब तक तीन मुख्यमंत्री बनाए जा चुके हैं। तो वहीं अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखण्ड के विद्युत मंत्री की सौ यूनिट फ्री बिजली की घोषणा को भी चुनावी जुमला करार दिया है।
तो वहीं अरविंद केजरीवाल ने मंच से ही भाजपा और कांग्रेस के उन तमाम नेताओं को भी आम आदमी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है। जो इन पार्टियों में खुद को कुंठित और दबा हुआ महसूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : आप के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्यों