Uttarnari header

उत्तराखण्ड : बीएसएफ के जांबाजों ने गरुड़ चोटी फतह कर लहराया तिरंगा, दिया ये संदेश

उत्तर नारी डेस्क 

BSF की टीम ने तकनीकी तौर पर बेहद खतरनाक माने जानी वाली 6000 मीटर की ऊंची वाली गरुड़ चोटी की दूसरी बार चढ़ाई कर तिरंगा और बीएसएफ का झंडा लहराया है। बात चाहे सीमा की रक्षा करने की हो या ऊंची चोटी फतह करने की बीएसएफ के जाबाज हमेशा अपने मूल सिद्धान्त ‘जीवन पर्यन्त कर्तव्य’ पर अडिग रहता है। BSF के इसी जज़्बे को पूरा देश सलाम करता है। 

बता दें गढ़वाल हिमालयन रेंज के ज़िला चमोली में पड़ने वाली इस चोटी की चढ़ाई पर्वतारोहियों के लिए भी बेहद मुश्किल है। बीएसएफ की टीम ने ग्लेशियर और तूफान के डर से 12 बजे रात से इस अभियान को शुरू किया था और पांच दिन में ही इस चोटी को फतह कर दिया है। जबकि इस चोटी को फतह करने में 10 से 15 दिन का समय लगता है। तो वहीं बीएसएफ के कमांडेट महेश कुमार नेगी के पर्यवेक्षण में बीआईएएटी के पर्वतारोही दल ने मांउट गरुड़ फतह किया है। महेश कुमार नेगी ने बताया कि पर्वतारोही दल द्वारा माउंट गरुड़ की 19685 फिट पर अभियान चलाया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत स्वच्छ हिमालय के प्रति जनमानस को जागरूक करना था। इस अभियान के तहत टीम लीडर डिप्टी कमांडेंट दिनेश कुमार चौहान के नेतृत्व में 20 बीएसएफ़ पर्वतारोहियों की एक टीम ने 5 दिनों के रिकॉर्ड समय में तकनीकी रूप से कठिन और चुनौतीपूर्ण एवं दुर्गम इलाके और कठोर मौसम की स्थिति का सामना करते हुए माउंट गरुड़ की हजारों फीट की चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की। टीम के महान दृढ़ संकल्प अदम्य साहस और टीम भावना और अधिकता का प्रदर्शन करने के फलस्वरूप माउंट गरुड़ का सफल आरोहण किया गया। बीएसएफ के कमांडेट महेश कुमार नेगी का कहना है कि अभियान के तहत ‘स्वच्छ भारत स्वच्छ हिमालय’ का संदेश दिया गया है। 

Comments