उत्तर नारी डेस्क
काठगोदाम-हेड़ाखान से एक दुखद खबर सामने आयी है जहां हैड़ाखान से प्रसूता और उसके पति को लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी आ रही एंबुलेंस ब्रेक फेल होने से मार्ग पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बोल्डर से जा टकराई। जिसमे वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। तो वहीं घटना में चालक, गर्भवती महिला सहित पांच लोग घायल हुए हैं।
बता दें हैड़ाखान निवासी महिला को लेबर पेन होने के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल में बच्चे की डिलीवरी के लिए 108 एंबुलेंस से ले जाया जा रहा था। जहां मंगलवार सुबह काठगोदाम से करीब दो किलोमीटर ऊपर एंबुलेंस वाहन पहुंचा था। तड़के 6:07 पर पायलट कमल नयाल को पता चला कि एम्बुलेंस का ब्रेक फेल हो गया है। तो चालक ने समझदारी दिखाते हुए एंबुलेंस को पहाड़ी की तरफ साइड करते हुए टक्कर मार दी। जिससे एक झटके के साथ वाहन तो रुक गया परन्तु इस दौरान एंबुलेंस में मौजूद गर्भवती महिला को झटके के चलते चोट आई है। तो चालक स्टीयरिंग और डैशबोर्ड के बीच बुरी तरह फंस गया। जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में 20 जुलाई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जानिए क्या मिली छूट
सूचना के बाद मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने काफी मशक्कत कर डैशबोर्ड काटकर चालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है।
थाना प्रभारी विमल मिश्रा का कहना है कि क्रेन की मदद से 108 वाहन के अगले हिस्से को खींचकर चालक को निकाला गया, जो गाड़ी में ही फंस गया था। ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं, जबकि गर्भवती महिला और तीमारदार सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें - कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के बिना लैंसडाउन में नो एंट्री, बढ़ी सख़्ती