उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। दून समेत आसपास के इलाकों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है। तो वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों में प्रदेश के कुछ स्थानों पर अत्यधिक बारिश का अलर्ट जारी करने पर सभी से निवेदन किया है कि ऐसे समय में आप सभी पूर्ण सतर्कता का पालन करें। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को भी रेड अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।
बता दें उत्तराखण्ड में बादलों ने फिर से डेरा डाल लिया है और कुमाऊं के साथ ही देहरादून में मेघ बरसने लगे हैं। दिनभर चटख धूप खिलने के बाद शाम को दून में मौसम ने करवट ली और करीब आधा घंटा झमाझम बारिश हुई। इसके बाद शाम को भी आसमान में बादल छाये रहे। हालांकि, गढ़वाल में पर्वतीय क्षेत्रों में बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही, लेकिन बारिश नहीं हुई। उधर, कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में शुक्रवार रात और शनिवार सुबह जोरदार बारिश हुई।
रविवार से अगले तीन दिन प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं। इस दौरान उत्तरकाशी, चमोली और नैनीताल में कहीं-कहीं गरज के साथ बौछार पड़ सकती हैं। कुमाऊं में भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : रुद्रप्रयाग में डेढ़ साल की बच्ची को गुलदार ने बनाया निवाला