उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के चिकित्सा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से कांग्रेस के सोशल मीडिया अध्यक्ष श्रीनगर अंकी कुँवर ने मांगी माफ़ी। बता दें कि कुछ दिन पूर्व यानी की 19 जुलाई को अपने फ़ेसबुक पेज से कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष श्रीनगर अंकी कुँवर ने प्रदेश चिकित्सा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत पर आरोप लागते हुये एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जिसमें प्रभावशाली मंत्री की विधानसभा श्रीनगर के उप चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड के लिये शुल्क के अतिरिक्त धनराशि वसूली जा रही हैं। जिसमें उन्होंने सरासर मंत्री डॉ. धन सिंह रावत पर आरोप-प्रत्यारोप किये थे। जिसकी श्रीनगर की सब्रांत जनता ने काफ़ी भर्त्सना भी की थी की मंत्री अस्पताल की सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त करने में लगे हैं और कांग्रेस के लोग इस तरह से आलोचना करके विकास में बाधा डाल रहे हैं। कांग्रेस को इस तरह के सकारात्मक कार्यों को नकारात्मक बनाकर विकास में बाधक नहीं बनना चाहिये। जो जनहित कार्य हैं उनका स्वागत किया जाना चाहिये ना की आलोचना। अब जबकि सारे तथ्य का सही ज्ञान हुआ तो उन्होंने अपने फ़ेसबुक पेज से माफ़ी माँगते हुये लिखा हैं की मेरे द्वारा गलती हुई हैं। भविष्य में मेरे द्वारा बिना जाँचे-परखे इस तरह की कोई भी पोस्ट नहीं डाली जायेगी जिससे किसी को भी कोई परेशानी होगी मैं अंकी कुँवर इस कृत्य के लिए माँफी माँगता हूँ। भाजपा श्रीनगर मण्डल इस तरह के निराधार आरोपों की कड़ी निंदा करती हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनें गणेश गोदियाल