उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना कर्फ्यू को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं। खबर ये है कि प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को सरकार और बढ़ा सकती है। वहीं, प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम होता देख धीरे-धीरे पाबंदियों में ढील और रियायत भी दे रही है। लेकिन सरकार अभी ज्यादा छूट देकर लोगों को और राज्य को खतरे में भी नहीं डालना चाहती है। इसलिए सरकार अभी कोरोना कर्फ्यू को एक सप्ताह और बढ़ाने के मूड़ में है।
बता दें कि इस बार कर्फ्यू की अवधि 6 जुलाई की सुबह 6 बजे से लेकर 13 जुलाई की सुबह 6 बजे तक होगी। सूत्रों के मुताबिक कोविड कर्फ्यू के संबंध में एसओपी सोमवार शाम तक जारी हो जाएगी। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि 13 जुलाई तक राज्य में कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा। सोमवार को इस बारे में गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी।
तो वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार इस बार शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमित दे सकती। वर्तमान में सप्ताह में 6 दिन बाजार सुबह 8 से शाम 7 बजे तक खुल रहे हैं। आवश्यक सेवाओं के कार्यालय 100 फीसद और शेष कार्यालय 50 फीसद क्षमता के साथ खुल रहे हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों को कोचिंग देने वाले संस्थानों को 50 फीसद क्षमता के साथ खोलने की छूट दी गई है। मल्टीप्लैक्स अभी बंद रहेंगे। इसके अलावा अन्य प्रदेशों से उत्तराखण्ड में प्रवेश करने वालों के लिए आरटीपीसीआर, एंटीजन और ट्रू-नेट जांच अभी भी अनिवार्य रहेगी। इसके साथ ही यूपी के रास्ते गढ़वाल और कुमाऊं जाने वालों के लिए ई पास की व्यवस्था भी बरकरार रहेगी।