उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इंटरमीडिएट स्तर के 434 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करते हुए, 6 जुलाई से आवेदन भरे जाने की घोषणा की है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी की ओर से बुधवार को जारी विज्ञापन के अनुसार, 21 अगस्त तक फीस जमा की जा सकेगी। आवेदन पत्र भरने से पूर्व अभ्यर्थियों को अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से हो सकती है। उन्होंने बताया कि सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यताएं अलग-अलग हैं। जिनकी विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने रिक्त पदों की जानकारी देते हुए बताया कि जो भर्तियां निकाली गई हैं उनमें अनुश्रवण सहायक के 8, प्रयोगशाला सहायक के 7, सहकारिता पर्यवेक्षक के 2, पर्यावरण पर्यवेक्षक 291, उच्च शिक्षा विभाग में प्रयोगशाला सहायक के 87, विधि विज्ञान प्रयोगशाला सहायक के 9, फोटोग्राफर के 2, विज्ञानी सहायक के 5, फार्मेसिस्ट के 8, रसायनविद का 1, कैमिस्ट के 12 व स्नातक सहायक के 2 पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 6 जुलाई से 19 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सबसे अधिक पर्यावरण पर्यवेक्षक के 291 पदों के लिए शैक्षिक योग्यता विज्ञान वर्ग से 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।