Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : आदेश जारी होने के 6 दिन बाद IAS दीपक रावत ने संभाली नई जिम्मेदारी

उत्तर नारी डेस्क

सोमवार को उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के नए एमडी दीपक रावत ने निगम मुख्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। 

जी हाँ, बीते दिनों कुछ आईएएस अफसरों के तबादले किये गए थे जहां कुछ आईएएस अफसरों को पुरानी जगह से हटाकर नए विभागों में तैनात किया गया था। तबादले का आदेश जारी होने के अगले ही दिन ज्यादातर अफसरों ने नई जगह पद की जिम्मेदारी संभाल कर कामकाज शुरू कर दिया था, तो वहीं दीपक रावत ने नई ज्वाईनिंग में पूरे छह दिन लगा दिए थे। जिससे कई कयास लगने शुरू हो गयी थे। कहा जा रहा था कि आईएएस दीपक रावत खुद को मिली जिम्मेदारी से खुश नहीं हैं, और सरकार उनका एमडी पद का आदेश निरस्त कर उन्हें दूसरी जिम्मेदारी दे सकती है, लेकिन सभी कयास पर सोमवार को दीपक रावत ने कार्यभार ग्रहण करते ही विराम लगा दिया और एक सप्ताह बाद दीपक रावत ने ऊर्जा निगम और पिटकुल के प्रबंध निदेशक (एमडी) का कार्यभार ग्रहण कर ही लिया है। बता दें सचिव राधिका झा से ऊर्जा विभाग का दायित्व हटाकर सचिव सौजन्या को सौंपा जा चुका है। राधिका झा के अवकाश में होने की वजह से सौजन्या ऊर्जा विभाग का एकतरफा दायित्व ले चुकी हैं।

यह भी पढ़ें - कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की हड़ताल करने वाले विद्युत कर्मचारियों को चेतावनी

Comments