Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : मोदी मंत्रिमंडल में नैनीताल सांसद अजय भट्ट बने मंत्री, ली शपथ

उत्तर नारी डेस्क 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल करते हुए बुधवार को शाम 6 बजे 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई। नए मंत्रिमंडल में 15 कैबिनेट और 28 राज्यमंत्रियों ने शपथ ली है। ये शपथग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में संपन्न हुआ। इसमें उत्तराखण्ड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और लोक सभा सांसद अजय भट्ट को भी जगह मिली है। सांसद अजय भट्ट ने राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की। बता दें सांसद अजय भट्ट को उत्तराखण्ड के कोटे से डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की जगह मंत्री बनाया गया है। अब देखना होगा कि उनको क्या मंत्रालय दिया जाता है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को  सुबह सांसद अजय भट्ट प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए पीएम आवास भी गए थे। बता दें कि अजय भट्ट वर्तमान में नैनीताल-ऊधमसिंहनगर से लोकसभा सांसद हैं। वो पहली बार सांसद बने हैं। अजय भट्ट उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड विधानसभा में 3 बार विधायक रहे चुके हैं। वहीं, उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में उनके पास संसदीय कार्य, स्वास्थ्य, आपदा जैसे विभाग थे। उत्तराखण्ड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। सांसद अजय भट्ट मेहनती, आत्मविश्वासी और जुझारु व्यक्ति रहे हैं। अजय भट्ट शुरुआत से ही सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे और उनका बचपन से आरएसएस से और फिर विद्यार्थी जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ाव रहा। वे एक तेज तर्रार नेताओं में गिने जाते हैं।

Comments