Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : प्रदेश में अब उपभोक्ताओं को मुफ्त मिलेगी बिजली, पढ़ि‍ए पूरी खबर

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड से बड़ी खबर सामने आ रही है कि धामी सरकार ने प्रदेश के 13 लाख से अधिक बीपीएल व अंत्योदय परिवारों को 100 यूनिट तक बिजली फ्री में देने की तैयारी कर रही है। वहीं,  200 यूनिट तक बिजली के बिल पर 50% तक भी सब्सिडी मिलेगी। ये घोषणा ऊर्जा मंत्री डॉ हरक सिंह रावत पहली समीक्षा बैठक में की और उन्होंने बताया कि इसके लिए जल्द ही मंत्रीमंडल की अगली बैठक में यह प्रस्ताव प्रस्ताव लाकर इन्हें पारित कराया जाएगा।

बता दें कि ऊर्जा भवन में बुधवार को समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में ऊर्जा, वन पर्यावरण, श्रम कौशल एवं आयुष मंत्री ने कहा है कि जिस तरह से बीपीएल और अंत्योदय परिवारों को मुफ्त में खाद्यान्न देने के मानक है, उसी मानक के अनुसार मुफ्त बिजली देने के लिए भी मानक जल्दी तैयार किया जाएगा और एक निश्चित यूनिट तक 13 लाख परिवारों को बिजली फ्री में प्रदान की जाएगी। जिससे राज्य की एक बड़ी आबादी को सरकार की ओर से राहत मिल सकेगी। वहीं, उन्होंने आगे यह भी कहा कि इस बारे में ऊर्जा निगम के अधिकारियों को सभी पहलुओं पर विचार करके प्रस्ताव तैयार करने के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Comments