उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से अभी की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है कि उत्तराखण्ड के नए मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मुहर लग गयी है। उत्तराखण्ड के नए मुख्यमंत्री बीजेपी के 2 बार के खटीमा से विधायक और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके है।
आपको बता दें कि विधानमण्डल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के लिए पुष्कर धामी के नाम पर औपचारिक ऐलान कर दिया गया है। आज ही देर शाम पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। पुष्कर सिंह धामी उत्तराखण्ड़ के 11वें व बीजेपी सरकार के तीसरे व सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री होंगे।