उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज न्यू केंट रोड, हाथीबड़कला से मसूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के लिए कोविड राहत सामग्री की 10 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। यह राहत सामग्री मसूरी विधानसभा क्षेत्र के लगभग 1500 परिवारों को वितरित की जाएगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी भी उपस्थित थे।
बता दें उत्तराखण्ड की कमान संभालते ही मुख्यमंत्री धामी एक्शन मोड में है। वह लगातार युवाओं और बेरोजगारों के हित में कई अहम फैसले ले रहे है। जहां उन्होंने प्रदेश में 22 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है जिससे बेरोजगारों में खुशी की लहर है।