Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : ऐसे तो नहीं हारेगा कोरोना, कोरोना की फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट लेकर घूमने पहुंचे पर्यटक

उत्तर नारी डेस्क

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के थमते ही और कोरोना कर्फ्यू के हटते ही उत्तराखण्ड में सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है। पर्यटन स्थलों पर अधिकांश पर्यटक बिना मास्क के घूमते नज़र आ रहे हैं। साथ ही शारीरिक दूरी के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिससे लोग कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को आमंत्रित कर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन सख्त हो गया है और दूसरे राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट देखने के बाद ही पर्यटकों को एंट्री दी जा रही है। मगर शासन/प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी दूसरे राज्यों से आने वाले लोग फर्जी आरटीपीसीआर की रिपोर्ट लेकर उत्तराखण्ड में प्रवेश कर रहे हैं और पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग को चकमा देने की कोशिश कर रहे हैं। 

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीते शुक्रवार की शाम को आशा रोड़ी चेक पोस्ट पर बाहरी राज्यों से मसूरी घूमने आए तकरीबन 50 से अधिक पर्यटकों को फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट के साथ पकड़ा है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी का कोड से जांच की तो रिपोर्ट फर्जी निकली जिसके बाद इन सभी पर्यटकों की दोबारा से जांच कराई गई और सभी पर्यटक नेगेटिव आए जिसके बाद सभी को मसूरी में जाने की अनुमति दी गई। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम के प्रभारी और सेंपलिंग नोडल अधिकारी डॉक्टर अंसारी ने बताया कि पर्यटक हार्ड कॉपी लाने की बजाय फोन पर सॉफ्ट कॉपी दिखा रहे हैं। उनको लग रहा है कि टीम फोन के अंदर जांच नहीं करेगी।

Comments