Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : डीजीपी अशोक कुमार ने सीमा सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ की समन्वय बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

उत्तर नारी डेस्क

आज पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों (ITBP एवं SSB) के अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय हेतु एक बैठक की गयी, जिसमें प्रदेश की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसके बाद कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

जहां सबसे पहला निर्णय यह लिया गया कि - 

1- ITBP एवं SSB द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओ की सुरक्षा एवं समन्वय हेतु पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली लीड इन्टेलीजेन्स एजेंसियों (LIA) की बैठक में बार्डर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी सम्मिलित किये जाएं।

2- बार्डर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी अपने जनपदों में इसी प्रकार एक मासिक बैठक  अयोजित करें जिसमें बार्डर थानाध्यक्ष, ITBP एवं SSB के कमाण्डेंट तथा कम्पनी कमांडर स्तर के अधिकारी भी प्रतिभाग करे, जिससे अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओ पर होने वाले अपराध जैसे मानव तस्करी, ड्रग्स, वन्यजीव तस्करी आदि पर रोक लगाई जा सके।

3- जनपद पुलिस, ITBP एवं SSB के जवान यथाआवश्यकता संयुक्त पैट्रोलिंग करेंगे।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, अपराध कानून एवं व्यवस्था वी. मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा, संजय गुंज्याल, महानिरीक्षक एसएसबी, संजय सिंह, उपमहानिरीक्षक, आईटीबीपी अर्पना कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, नीलेश आनन्द भरणे और पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्वेता चौबे सहित उत्तराखण्ड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : सुबोध उनियाल ने ग्रेड-पे मामले में पुलिस जवान को कहा - धैर्य बनाए रखें, सरकार कर रही समाधान

Comments