Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : हाथी ने युवक को पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की देहरादून से एक बड़ी ख़बर सामने आयी है। जहां बीते रविवार रात देहरादून क्षेत्र में राजाजी पार्क की गौहरी रेंज के अंतर्गत फूल चट्टी के समीप एक हाथी ने बाइक सवार युवक को पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया। तो वहीं साथी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस को इसकी सूचना दी। 

प्राप्त जानकारी अनुसार मृत युवक की पहचान मनीष कुमार डोबरियाल (28 वर्ष) पुत्र कमलेश डोबरियाल गीता नगर ऋषिकेश मूल निवासी कुल्हार सतपुली पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। तो वहीं प्रभारी निरीक्षक थाना लक्ष्मण झूला प्रमोद उनियाल ने बताया कि मनीष डोबरियाल अपने दोस्त शुभम डोभाल पुत्र राजेश डोभाल निवासी गढ़ी कैंट देहरादून के साथ गरुड़ चट्टी स्थित शानतं रिजार्ट में काम करता है। घटना के वक्त रात करीब 12 बजे यह दोनों बाइक से रिजार्ट जा रहे थे। इस बीच फूलचट्टी के समीप हाथी ने इन पर हमला कर दिया। हाथी ने मनीष डोबरियाल को मौके पर ही पटक कर मार दिया। जबकि उसके साथी ने भागकर अपनी जान बचाई है। वहीं हाथी के डर से वन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मृतक युवक का शव रात को बरामद नहीं कर पाई बल्कि हाथी के जाने के बाद सुबह युवक के शव को बरामद किया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फ़िलहाल पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचित कर दिया है। 

यह भी पढ़ें - कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की हड़ताल करने वाले विद्युत कर्मचारियों को चेतावनी

Comments