Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : बकरी चरा रही लड़की को यूटिलिटी ने मारी टक्कर, लड़की और चालक की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के टिहरी जिले के थत्यूड़ बंगसील मोटर मार्ग में सोमवार को बकरी चरा रही लड़की को यूटिलिटी ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बकरी चरा रही लड़की की मौत हो गई। वहीं, यूटिलिटी चालक सचेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे सीएमआई अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहाँ चालक ने दम तोड़ दिया। 

बता दें कि थाना थत्यूड़ एसआई पिंकी तोमर ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे यूटिलिटी गांव ओंतड़ से शटरिंग लेकर थत्यूड़ आ रही थी। इस दौरान यूटिलिटी का संतुलन बिगड़ गया और उसने तेवा गांव के पास बकरी चुगा रही 15 वर्षीय सीतु पुत्री स्व. सबलू ग्राम तेवा को टक्कर मार दी। वहीं, मौके पर ही यूटिलिटी की टक्कर से तीन बकरियों ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण तुरंत घटनास्थाल पहुंचे और स्थानीय पुलिस व 108 को सूचित किय। जिसके बाद 108 की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ लाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने सीतु को मृत घोषित कर दिया व गाड़ी चालक सचेंद्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर देहरादून सीएमआई रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान चालक की भी दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में आसमान से बरसी आफत, कई घरों में घुसा मलबा, दहशत में ग्रामीण

Comments